आर बी जलान बेला कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित

कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सड़कों पर जाकर चालकों को दी यातायात संबंधी नसीहतें
रमाबल्लभ जालान बेला महाविद्यालय, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता आयोजित की गई। छात्र- छात्राओं को हरी झंडी देकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों को पालन करने हेतु पूर्व निर्धारित स्थान दुर्गा मंदिर, बेला चौक के लिए रवाना किया। छात्रों ने मुख्य सड़क पर आवागमन करने वाले सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दे रहे थे। सड़क पर चलने वाले मोटरसाइकिल चालकों को जिनके पास हेलमेट नहीं था, उनको रोककर हेलमेट पहनने के बारे में जानकारी दिए प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी ने भी हेलमेट पहनना क्यों जरूरी है? इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिए। साथ ही साथ महाविद्यालय के वर्सर डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल ने भी सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में भी जानकारी दिया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो एस. एन. राय भी यात्रियों के बीच हेलमेट पहनने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। साथ ही यह भी जानकारी दिया कि नियमों को पालन नहीं करने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस कार्यक्रम में प्रो लाल टुना झा, प्रो ललित मोहन मिश्रा, डॉ उग्र नारायण त्रिवेदी, प्रो कामेश्वर यादव, अनिल कुमार ठाकुर, सुरेश, वीरेंद्र, विनोद एवं दलनायक सुजीत कुमार तथा स्वयंसेवक अमन, विवेक, सपना, गुंजा, सोनिया, शिवानी, प्रीति, सुलेखा, अंजलि, अनीशा, विनीता, आशा इत्यादि अनेक स्वयंसेवकों ने भी भाग लिए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal