• सदर प्रखंड के तालाबों के सफाई के लिए एमएसयू मिथिलावादी पार्टी ने किया आंदोलन
• शिशो पूर्वी स्थित कैश खान/नवाब खान पोखर के जीर्णोद्धार के लिए उठाया पहल

मिथिला स्टूडेंट यूनियन और मिथिलावादी पार्टी के नेतृत्व में मंगलवार को छात्र नेता अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना का आंदोलन सदर प्रखंड कार्यालय पर किया गया जिस बात की जानकारी देते हुए छात्र नेता अभिषेक कुमार झा,अमन सक्सेना,रवि के पटवा,अर्जुन दास राजेश मंडल और राज पासवान ने कहा की लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला हैं ऐसे में पोखर तलाबों की सफाई ना करना यह कतई उचित नहीं हैं आम लोग अपने स्तर से पोखरों की सफाई करते हैं जिसमे प्रशासनिक स्तर से किसी तरह का पहल नहीं दिखता हैं पहल भी कुछ चिन्हित पोखर तक ही सिमित रह जाता हैं हम इस अन्याय के खिलाफ हैं और लोकतान्त्रिक तरीके से अपनी मांग को रखकर प्रखंड विकाश पदाधिकारी से न्याय की अपेक्षा रखते हैं की जन हित में जो भी पोखर तालाब हैं उसकी सफाई छठ पूर्व कर लिया जाए साफ पानी में छठ पूजा करना उपवास कर रही माँ के लिए एक अच्छा उपहार हो सकता हैं हमारी मांग यह भी हैं की शिशो पूर्वी स्थित कैश खान/नवाब खान पोखर का भी सफाई किया जाए पानी अधिक भर जाने के कारण जान का खतरा बना हुआ रहता हैं पिछले वर्ष भी इस तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी आंदोलन दिन के 1 बजे से शुरू होकर लगभग 2.30 बजे तक चला जिसमे प्रशासनिक स्तर के खिलाफ छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी किया गया जिसके बाद प्रखंड विकाश पदाधिकारी डॉक्टर रवि रंजन ने आंदोलनकारीयों से सकारात्मक वार्ता करते हुए मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया उन्होंने मांग को मनरेगा के तहत भेजनें की बात कही हैं साथ ही जन-प्रतिनिधियों को फ़ोन कर अपने स्तर से कार्रवाई करने के लिए पहल करने के लिए कहा जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया लेकिन साथ ही यह भी कहा यह आंदोलन का एक आगाज हैं हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात मनवाने का लेकर हर संभव प्रयास करेंगे प्रखंड विकाश पदाधिकारी का पहल अच्छा हैं लेकिन हम उम्मीद करेंगे की पोखर का जीर्णोद्धार किया जाए अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं होता है तो हम इस आंदोलन को गांव तक ले जाने का काम करेंगे और जन-जागरूक अभियान चलाकर इसके लिए विशाल आंदोलन करने का भी काम करेंगे जिसकी जवाब देही प्रशासनिक स्तर की होगी इस अभियान में कृष्णमोहन झा अंकित झा,मनोहर कुमार शहनवाज खान ,रौशन चौपाल ,राम बाबू चौपाल , धीरज कुमार ,रवि के पटवा ,राज पासवान ,मनोहर मिश्रा , रणवीर चौधरी समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal