एमएलएसएम कॉलेज की एनएसएस इकाई तथा नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित
संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए यातायात जागरूकता अभियान तथा अस्पतालों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा एवं एनएसएस इकाई एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के आलोक में मेरा युवा भारत (MY BHARAT) के प्रथम वर्षगांठ पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम, अस्पताल में स्वयंसेवकों का योगदान एवं विभिन्न व्यापारिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ शंभू कुमार यादव ने कहा कि माय भारत एवं नेहरु युवा केन्द्र ने जिस प्रकार से युवाओं को लाभान्वित करने एवं स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल की स्थापना जिस उद्देश्य से युवाओं को विभिन्न प्रकार के स्वावलंबी योजनाओं से लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार के द्वारा किया गया है, वह प्रथम वर्षगांठ पर ही साकार प्रतीत हो रही है। माय भारत पोर्टल विभिन्न प्रकार के विशेष कर युवाओं को विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में शामिल कर सजग, कार्यदायित्व और अधिकार प्रदान करने का अवसर प्रदान कर रही है।
वहीं इस अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि एनएसएस एवं कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में कार्यक्रम पदाधिकारी का सहयोग काफी सराहनीय है। इस कार्यक्रम का आयोजन DIVALI WITH MY BHARAT के विषय पर आयोजित किया गया, जिसमें माय भारत एवं एनएसएस के युवा स्वयंसेवकों के द्वारा श्रमदान कर यातायात, विभिन्न अस्पतालों में जाकर रोगियों से बात करने तथा उन्हें सरकारी नियमानुसार मदद करने की जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान में अपना योगदान प्रदान किया गया।
वहीं नेहरु युवा केन्द्र केंद्र (माय भारत) के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार झा ने कहा कि माय भारत केन्द्र सरकार के द्वारा युवाओं को एक स्थान पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं गतिविधियों से लाभान्वित करने का एक रास्ता तैयार किया गया गया है, जिसके प्रथम वर्ष की सफलता के परिणाम स्वरुप भारत सरकार के द्वारा माय भारत के प्रथम वर्षगांठ पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे यातायात पुलिस को सहयोग, अस्पताल में युवाओं की सहभागिता एवं स्वच्छता जैसे विभिन्न गतिविधियों को नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा के द्वारा युवाओं में स्वयं के उत्तरदायित्व एवं ज्ञान का बोध कराता है। इस अवसर पर विद्यापति चौक पर माय भारत एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा वाहन चालकों को यातायात संबंधित जानकारियां साझा की गई तथा अस्पताल में स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय योगदान प्रदान किया ।
कार्यक्रम में डॉ अनुप्रिया, डॉ कुमोद कुमारी, डॉ मदन मोहन चौधरी, प्रो नंदकिशोर झा, एनसीसी कैप्टन डॉ संगीता कुमारी, डॉ ममता ठाकुर, डॉ चंद्रनाथ मिश्र, डॉ उदय कुमार साह सहित कई माय भारत एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुबोध कुमार यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी द्वितीय डॉ नीरज कुमार ने किया।