रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थाई कार्यालय आवांटित को लेकर हुई बैठक
दरभंगा महामहिम राज्यपाल के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी-सह-रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव रौशन की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थाई कार्यालय आवांटित को लेकर बैठक आयोजित की गई ।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिले के प्रतिनिधि के रूप में राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ.आर.बी.खेतान ने विगत दिनों महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के दरभंगा आगमन के दौरान दरभंगा रेड क्रॉस सोसाइटी टीम के साथ हुई बैठक में हुए विमर्श से जिलाधिकारी राजीव रौशन को अवगत कराया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मनमोहन सरावगी ने स्कूलों से भी रेड क्रॉस को मदद हेतु आग्रह करने हेतु कहा । जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए सरकारी विद्यालय,निजी विद्यालय या अन्य से सहयोग में स्वेच्छा को महत्वपूर्ण बताया।
साथ ही रेड क्रॉस को स्थाई जगह मिलने पर हॉस्पिटल,ब्लड बैंक सहित अन्य चलाए जाने वाली जनकल्याण से संबद्ध रेड क्रॉस की भविष्य की समग्र योजनाओं को विस्तार से रेखांकित किया।
साथ ही निर्णय लिया गया कि जिला निबंधन कार्यालय में प्रति निबंधन रेड क्रॉस के सहयोग हेतु 50 रुपये की राशि स्वेच्छा से देकर रसीद प्राप्त की जाए।
इस अवसर पर ए.डी.एम राजस्व नीरज कुमार दास,जिला शिक्षा अधिकारी समर बहादुर सिंह,अंचलाधिकारी बहादुरपुर, अंचलाधिकारी सदर, संयुक्त सचिव आलोक कुमार,पेट्रोन नीरज खेडिया,मनीष कुमार, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे।