आक्रोश यात्रा मंच दरभंगा संस्था के कार्यकर्ताओं ने शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

*शारदा सिन्हा को आक्रोश यात्रा मंच दरभंगा के संस्था के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि*

शारदा सिन्हा  का भव्य स्मारक निर्माण हो और उनके नाम से प्राचीन जगह का नाम चिन्हित किया जाए उनकी प्रतिमाएं जगह-जगह पर लगवाया जाए खासकर मिथिला और बिहार में राजीव प्रकाश मधुकर

आक्रोश यात्रा मंच दरभंगा बिहार के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के अध्यक्षता में पद्मश्री एवं पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित मिथिला की दिया मिथिला विभूति मिथिला रत्न शारदा सिन्हा के निधन पर सभी सदस्यों ने श्याम में परिसर में दी श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि के रूप में संगीतकार रवि के पतवा और दरभंगा के चिकित्सक एवं समाजसेवी बिजैय कुमार झा भीचपी प्रांत सेवा प्रमुख उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी सदस्यों ने अतिथियों के साथ शारदा सिन्हा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिवगत पुण्य आत्मा को भावभिन्न श्रद्धांजलि अर्पित की वह इस मौके पर उपस्थित रवि के पटवा ने कहा शारदा सिन्हा के आत्मीय संबोधो को रेखांकित करते हुए कहा कि शारदा जी के निधन से मिथिला बिहार और देश ने एक अनमोल संगीत रतन को खो दिया है उन्होंने शहर के किसी चौक का नामांकरण उनके नाम पर नामांकरण किए जाने का विचार दिया

वह इस मौके पर उपस्थित बिजैय कुमार झा भीचपी प्रांत सेवा प्रमुख शुक्ला ने कहा छठ पूजा के दौरान उनका महाप्रयाण अत्यंत दुखद है जैसा कि जैसे ही छठ पूजा का आह्वान होता है तो शारदा सिन्हा जी के छठ पूजा के गीत से यह लोगों को आत्मविश्वास दिलाता है कि छठ पूजा अब आ चुका है साथ में छठ के गीत में इतनी शक्तियां होती है की छठवंती जो निर्जला व्रत करते हैं उनको एक एनर्जी शक्ति उनके गीतों से प्राप्त होता है और ऐसे ऐसे हमारे धरोहर हम लोगों को छोड़ चले गए यह आहत है और मैं भगवान से कामना करता हूं की पुण्य आत्मा को अपने शरण में ले और और शारदा सिन्हा जी को कोई भी लोग भूल नहीं सकते यह एक अपनी जो स्वर पूरे देश को देखकर गई है यह हम लोगों को छोड़ जरूर गए हैं लेकिन आवाज इन्हें हमेशा जिंदा रखेंगे हम लोगों के बीच वह इस मौके पर इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राजी प्रकाश मधुकर ने कहा की शारदा सिन्हा जी बिहार के मिथिला जिला से आई थी और इनका जो गीत था विवाह गीत मुंडन गीत शादी गीत और छठ मैया की जीत यह सब एक अद्भुत गीत है और इन गीतों को सुनकर लोग स्मरण करके अनुभूति प्राप्त करते हैं और शारदा सिन्हा जी भले ही हम लोग के बीच में नहीं रहे लेकिन उनकी आवाज हमेशा हम लोगों के साथ रहेंगे मधुकर ने मांग किया है की शारदा सिन्हा जी का स्मारक निर्माण हो भाव रूप से और जो मुख्य मार्ग जगह है उनको उनके नाम से संचालित करें इस कार्यक्रम में उपस्थित राजीव प्रकाश मधुकर विश्व हिंदू परिषद कैसा जिला मंत्री पंकज नगर संयोजक चेतन वादी प्रखंड संयोजक विजय देव जिला गौ रक्षा प्रमुख विजय गुप्ता वार्ड 2 के संयोजक राज कुमार रामबाबू यादव राहुल राज बर्धन राहुल कुमार जितेंद्र प्रसाद कुटिया पंचायत के प्रमुख राहुल कुमार ठाकुर मुन्ना राम गौरव राम गोपाल झा चन्दन कुमार महतो भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रभास प्रसाद झा सौरभ सुमन सौरभ सैंडिल मीना झा सपना भारती बिना मिस्रा सुलेखा झा अनीता झा किरण मिसरा मीरा देवी ललिता देवी ममता देवी बिमला देवी अनीता कुमारी रंजना कुमारी रानी राय

Check Also

स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

🔊 Listen to this स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन   दरभंगा,   श्रम …