सहाबा एकेडमी इस्लामिक स्कूल पर बुलडोजर चलने के खिलाफ कल होगा प्रतिवाद।
यूपी के तर्ज पर चल रही है बिहार की सरकार : माले

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के सहाबा एकेडमी इस्लामिक स्कूल पर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाने के खिलाफ कल जिला मुख्यालय में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उक्त बाते एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यकों का वोट लेकर नीतीश कुमार की सरकार योगी के तर्ज पर बुलडोजर चला रही है। बिना वारंट बिना किसी नोटिस दिए भाजपा के इशारे पर समस्तीपुर पुलिस के द्वारा स्कूल को ढाह दिया गया जो कि साफ साफ कानून का उल्लंघन है। जिसके खिलाफ कल दरभंगा जिला मुख्यालय पर प्रतिवाद कार्यक्रम किया जायेगा। प्रतिवाद कार्यक्रम कल पोलो मैदान से 1 बजे प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal