दरभंगा सन टरेसा स्कूल प्रांगण में “दरभंगा महोत्सव आयोजन समिति” का बैठक आयोजित हुआ । इस बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रम कैरियर कॉउंसलिंग व सांस्कृतिक – सम्मान समारोह के रूपरेखा व तैयारी के संदर्भ में रखी गई

है ।
बैठक को मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भूषण राय ने संबोधित किया एवं बैठक में अभिषेक कुमार झा (अध्यक्ष) , प्रखर झा (कोषाध्यक्ष) , मोनू बाबु , वेदान्त वत्स , गोपाल चौधरी, मनीष पांडे जी ,ऋतु जी,अनीश जी ,विजय जी
बैठक को संबोधित करते अध्य्क्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि दरभंगा महोत्सव के चौथे कार्यक्रम आगामी 16 फरवरी को जुबली हॉल में कैरियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें विभिन्न विधा के – विभिन्न संकाय के – विभिन्न विभाग के चर्चित हस्ती शामिल होंगे । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर के बच्चे जो अपने कैरियर को लेकर चिंतित रहते है , उन्हें स्तरीय लोगों द्वारा भविष्य के बारे में समझायेंगे व उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु छात्र-छात्रा के साथ चर्चा परिचर्चा करेंगे । इस कार्यक्रम में शामिल करने हेतु शहर के प्रतिष्ठित विद्वान , कॉलेज के प्रधानाचार्य व छात्र-छात्रा , निजी कोचिंग के छात्र – छात्रा को आमंत्रित किया जाएगा एव हजारो की संख्या में छात्रों के जुटने की संभावना है
भवदीय
अमन सक्सेना
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal