दरभंगा ब्रिलियेंट एकेडमी की रानीपुर शाखा में आज सरस्वती पूजनोत्सव उड़ान एवं विदाई समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों क्रमशः दरभंगा नगर निगम की मेयर बैजयन्ती खेड़िया, प्रख्यात शिक्षाविद् डाॅ प्रो जयशंकर झा, रोटरी क्लब ऑफ मिथिला के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, विद्यालय की प्राचार्या डाॅ रंजना रानी मिश्रा व विद्यालय के निदेशक अभिषेक झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि मेयर बैजयंती खेड़िया ने विद्यालय के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशिष्ट अतिथि डाॅ प्रो जयशंकर झा ने कहा कि छात्र छात्राओं में शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का भी ज्ञान होना आवश्यक है , जिसके लिए डाॅ रंजना रानी मिश्रा के इस सत्प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की ! उन्होने कहा कि इस तरह का आयोजन हर विद्यालय में किया जाना चाहिए !
अतिथि रोटरी क्लब ऑफ मिथिला के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से कहा कि अगर आपको अपना बच्चा राम के तरह चाहिए तो आपको अपना व्यक्तित्व दशरथ के तरह बनाना पड़ेगा !
उक्त आयोजन के लिए डाॅ रंजना रानी मिश्रा एवं सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया ! विद्यालय के निदेशक अभिषेक झा ने आगत अतिथियों को पाग, दुपट्टा, मोमेंटो एवं बुके देकर स्वागत किया ! कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराधा मैम व अंशु ठाकुर मैम एवं धन्यवाद ज्ञापन अमोद सर ने किया ! देर शाम तक विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता रहा !
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal