भारतीय राष्ट्रीय संगठन (NSUI) दरभंगा के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी राजीव गांधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आइडियल पब्लिक स्कूल कैंपस वार्ड 45 बलभदपुर राघेपुरा में किया गया।

जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा एनएसयूआई प्रत्येक वर्ष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण ओर शहरी परिवेश के छात्र छत्राओ के लिए कड़ते है परीक्षा नियंत्रक मुकेश कुमार ने कहा प्रतियोगिता में 6 से 10 तक के 300से अधिक छात्र छात्राओं ने भागीदारी निभाये है। जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा दरभंगा NSUI इस बार प्रतियोगिता में सफल प्रथम स्थान पर आने बाले छात्रो को 1साल तक प्रतिमाह स्कूलरशिप के रूप में 500रुपये सफल छात्रों के खाते में देने का निर्णय लिया है ओर कप मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा जिला महासचिव दीपक कुमार दिपांशु ने कहा दूतीय ओर तृतीय स्थान में सफल छात्रों को सर्टिफिकेट कप मेडल से सम्मानित किया जॉयेगा वर्क कमिटी के जिलाध्यक्ष मो संमिम ने कहा दरभंगा NSUI सफल टॉप टेन छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है। मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने कहा परीक्षा का परिणाम 10-02-2020 को प्रकाशित कर आगे पुरस्कार शाह सम्मना समारोह का तिथि निर्धारित किया जाएगा। कालीचरण यादव ने कहा दरभंगा NSUI इस साल बिभिन्न प्रखंड में प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है उपस्थित राहुल कुमार ब्यूटी कुमारी, राकेश कुमार हनी कुमार गौरी कुमारी रवि कुमार बबली कुमारी चंदन कुमार सोनी कुमारी अंजली कुमारी संध्या कुमारी काजल कुमारी सहित सहित परीक्षक उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal