मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण ने आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन।
दरभंगा बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय असराहा खिरमा केवटी दरभंगा का मो.जमा खान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विधायक केवटी मुरारी मोहन झा, विधायक अलीनगर मिश्रीलाल यादव,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो.सोहैल,अपर सचिव इबरार आलम, अपर सचिव सह निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण मो.अमीर अफाक अहमद फैजी, इरशाद अली आजाद, मेजर इकबाल हैदर,एजाज अहमद, मो.मेराज अहमद, मो.हाफिज अबू शहमा इरशादुललाह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ समा रौशन कर किया गया।
मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा करता हूँ कि समाज के कमजोर, गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा नहीं ले पा रहे थे, पढ़ नहीं पा रहे थे, उनके लिए सोचने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय का उद्घाटन हम लोग किए हैं। साथ ही कई जिलों में शुरुआत करने जा रहा हूँ।
सभी बच्चों से अनुरोध किया कि आप लोग एक मिसाल कायम करें। उन्होंने सबों से अनुरोध किया कि जिस तरह से आवासीय विद्यालय मिला है बच्चे पढ़े,अभिभावक सपोर्ट करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी परेशानी, कठिनाई हो,खबर करेंगे हम लोग आप लोगों के बीच नजर आएंगे।
बच्चों से अनुरोध किया कि आप लोग संकल्पित हो जाओ कि मुझे मंजिल पाना है, बच्चे मंजिल के मुताबिक मेहनत करेंगे सफलता जरूर मिलेगी, इतिहास गवाह है।
उन्होंने सभी अभिभावक से भी अनुरोध किया की बच्चों को स्कूल भेजने का काम करेंगे।