Breaking News

विकास के नाम पर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के साथ छलावा कर रही नीतीश सरकार: बेदारी कारवाँ 

जिस यात्रा की शुरुआत ही गलत हो उसका अंजाम खुदा ही जानें: नजरे आलम

 

विकास के नाम पर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के साथ छलावा कर रही नीतीश सरकार: बेदारी कारवाँ

दरभंगा- ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ पर उर्दू के साथ भद्दा मजाक चर भड़कते हुए कहा के एक तो जदयू मुस्लिम समुदाय को ऐसे ही हाशिए पर रखे हुआ है उपर से ये तथाकथित मुस्लिम नाम वाले नेता जो जदयू से जुड़ा है वो अल्पसंख्यकों (मुस्लिमों) को कहीं का नहीं छोड़ रहा है। सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास का लगातार झूठा प्रोपेगैंडा कर रही है और उर्दू जो दुसरी राज्य भाषा है उसे खत्म करने पर तुली है। नजरे आलम ने साफ कहा के बिहार के मुस्लिम समुदाय के साथ विकास कम और छलावा ज्यादह कर रही है नीतीश सरकार। यही कारण है मुस्लिम समुदाय नीतीश सरकार पर अटूट भरोसा नहीं कर पा रही है।

 

जो रथ का विडियो डाला है और आज दरभंगा ये.रथ पहुंचने वाला है उसपर देख सकते हैं के उर्दू का जनाजा केसे निकाल रहे हैं नीतीश कुमार के नेता। देखिए उर्दू में सफ़र कैसे लिखा गया है।

उर्दू में सफ़र ( सीन ) से होता है जबकि जेडीयू अल्पसंख्यक सेल के नेताओं ने सफ़र ( साद ) से लिख दिया है। अगर इसे दरभंगा आने से पहले पहले नहीं सुधारा गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

 

आज ग़ालिब ज़िंदा होते तो इस रथ के आगे कूद कर आत्महत्या कर लेते…

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …