Breaking News

 भारतीय डाक विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 01.02. 2020 से 05 02.2020 तक विशेष मेगा कैंप बासुदेवपुर वीरा शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दरभंगा

भारतीय डाक विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 01.02. 2020 से 05 02.2020 तक विशेष मेगा कैंप बासुदेवपुर वीरा शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दरभंगा

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

प्रमंडल दरभंगा के सहायक परवलिया मंत्री मिथिलेश यादव के नेतृत्व में सुंदरपुर छठी पोखर वार्ड नंबर दो के पार्षद श्रीमती जयंती देवी तथा पार्षद प्रतिनिधि श्री भगवान लाल ठाकुर के सहयोग से कैंप लगाकर जीरो से 10 वर्ष तक की बच्ची को 250.से न्यूनतम राशि अधिकतम ₹150000 तक प्रति वर्ष जमा किया जा सकता हैं सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने हेतु कैंप लगाया गया इस अभियान में 75 से अधिक सुकन्या खाता खोला गया मौके पर डाक निरीक्षक उतरी अनुमंडल श्री सौरव सुमन उप डाकपाल श्री बैजनाथ यादव डाक सहायक श्री सरोज कुमार यादव अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय मंत्री श्री राज किशोर साहनी उपाध्यक्ष सुनील कुमार सहायक शाखा डाकपाल शंकर आनंद डाक अधी दर्शक श्री शिवजी रावत आदि मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …