Breaking News

तालाब को बचाने सहित अन्य मांग को लेकर आज 7वाँ दिन नागरिकों का अनशन समाप्त  भाकपा(माले) के पहल पर धरना स्थल पहुंचकर SDO ने किया वार्ता। 

 

तालाब को बचाने सहित अन्य मांग को लेकर आज 7वाँ दिन नागरिकों का अनशन समाप्त

 

भाकपा(माले) के पहल पर धरना स्थल पहुंचकर SDO ने किया वार्ता।

 

तालाब बचाओ आंदोलन के प्रति भाकपा(माले) ने एकजुटता जाहिर किया।

दरभंगा जलवार पंचायत के आम नागरिकों द्वारा पंचायत में सरकारी तालाब को भर कर सरकारी मकान बनाने, दलित टोला पर जाने वाले रास्ता को बनाने, सहित अन्य सवालों को लेकर 7 दिनों से पोलो मैदान धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे हुए थे।

शनिवार की देर शाम भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने धरना स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर किया।

अनशन स्थल से ही माले जिला सचिव श्री यादव द्वारा सदर एसडीओ से फोन पर बात कर अनशनकारियों के मांगो को अवगत कराया और वार्ता कर हल करवाने का आग्रह किया। रविवार की सुबह एसडीओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों के मांगो को सुना और हल करने का आश्वाशन दिया। अनशन पर अविनाश भास्कर, आभूषण पाठक, जयंत कुमार झा,टुनटुन राम ,राम कुमार , संजीत राम, राकेश कुमार राम बैठे हुए थे।

इधर भाकपा(माले) जिला सचिव श्री यादव ने कहा हैं कि एक तरफ सरकार तालाब बचाने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के आलाअधिकारी तालाब की जमीन पर सरकारी मकान बनवाने की एनओसी दे रहे है। जहां ग्रामीणों के विरोध करने पर उनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है।

श्री यादव ने सरकार से मांग किया कि तालाब की जमीन पर एनओसी देने वाले आलाअधिकारी पर करवाई करने की मांग किया है। तथा दलित टोला पर रास्ता को जल्द से जल्द बनवाने की मांग भी किए है।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …