सीएम साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से
सीएम साइंस कॉलेज का भौतिकी विभाग 19 एवं 20 दिसंबर को ‘साइंस, टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस इन वेदाज एंड अदर फिलासफीज’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा। विनियम रिसर्च एसोसिएशन, धनबाद (झारखंड) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष प्रो ए के नायक, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल के प्रोफेसर डा दीर्घ राज जोशी एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची के डा मनोहर कुमार दास अपना व्याख्यान देंगे। जानकारी देते हुए संगोष्ठी के संरक्षक सह प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि महाविद्यालय में दूसरी बार पड़ोसी राज्य झारखंड की प्रमुख शोध संस्थान विनियम रिसर्च एसोसिएशन ने सीएम साइंस कॉलेज के साथ हाथ मिलाकर छात्रों का हित साधने के लिए आगे आया है।
संगोष्ठी के आयोजन सचिव सह भौतिकी विभागाध्यक्ष डा उमेश कुमार दास ने बताया कि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित होने वाले इस सेमिनार के उप विषय के रूप में पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण विषयों को भी संगोष्ठी के उप विषय के रूप में शामिल किया गया है। जो छात्रों के लिए काफी ज्ञानवर्धक साबित होंगे। संगोष्ठी में विनियम रिसर्च एसोसिएशन, धनबाद (झारखंड) की प्रधान सुश्री उमा गुप्ता की खास उपस्थित रहेगी। जबकि विभाग के शिक्षक डा सुजीत कुमार चौधरी, डा अजय कुमार ठाकुर, डा रश्मि रेखा, डा स्वर्णा श्रेया, डा रवि रंजन एवं डा आशुतोष सिंह आदि की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal