20 दिसम्बर को दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला का किया गया आयोजन
दरभंगा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग नेहा कुमारी द्वारा बताया गया कि समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र के द्वारा 20 दिसंबर 2024 को दिव्यांगजनों के लिए एक रोजगार मेला का आयोजन सीआरसी पटना में किया जाएगा।
उक्त मेला में अधिक से अधिक शिक्षित और रोजगार के इच्छुक दिव्यांगजन भाग लें।
रोजगार मेला में भाग लेने हेतु आवेदक की सुविधा से संबंधित पात्रता एवं पंजीकरण की विवरणी निम्न प्रकार है।
अभ्यर्थियों का उम्र 18 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
पंजीकरण हेतु लिंक-https//forms.gle/gvEBILinco8H46HN7 करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के सुपात्र लाभुक उक्त रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal