मौत का कुंआ बना बलहा- तेरसो सड़क में निर्माणाधीन पुल जूनियर इंजीनियर व संवेदक का मनमानी का भेंट चढ़ा पुल

मीडिया को-ऑर्डिनेटर सुमित कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा टी 30 बलहा एसएच से तारसो के बीच निर्माणाधीन पुल में अनियमितता की जानकारी पाकर समाजसेवी त्रिभुवन कुमार सहित टीम बलहा तरसो सड़क पर पहुँचे। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में काम करने से पहले सभी संवेदक को समझ लेना चाहिए। कि कु स्थान क्षेत्र में जनताओ का राज है जहाँ सिस्टम में काम करना पड़ता हैं सिर्फ एक पुल 3 करोड़ 37 लाख से अधिक लगातार से बनान है उतना ही नही ऐसा ऐसा 6 पुल ओर पूरे गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनना है। फिर भी इतना घटिया पिचिंग ओर मौत का कुआं नामा डाइवर्सन से काफी दुखी हूं आक्रोशित ग्रामीणों के साथ सम्बंधित जूनियर इंजीनियर व संवेदक का पुतला दहन कड़ते हुए दुरभाष पर सम्पर्क कर निर्माणाधीन स्थल पर तलब किया और जल्द सही करने का सुझवा दिया है।वही स्थानीय समाजसेवी जीवछ मुखिया ने कहा जब से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तब से लगातार जूनियर इंजीनियर और संवेदक को सही से निर्माण करने को कह रहे थे सही से काम करने के बजय जूनियर इंजीनियर धमकी देकर कहा मेरा मर्जी जैसा काम कराये। जिस वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। वही सागर मुखिया ने कहा संवेदक कई दलाल को पालकर रखे थे जिस दम पर मनमानी किया गया है जिसके विरुद्ध अभी पुतला दहन किया गया है। वहीं छात्र नेता दिलखुश कुमार व दिलीप कुमार ने कहा अभी इस मार्ग पर यह छोटा सा आंदोलन एक टेलर है बाकी फिल्म बाकी है अगर सभी 6 पुल का निर्माण एस्टीमेट और नियम की अनुकूल नहीं किया गया तो सभी अधिकारी के विरुद्ध आंदोलन प्रदर्शन के उपरांत आवेदन जल्द दिया जाएगा जीवछ मुखिया सागर कुमार दिनेश मुखिया आशोक शाह राम उदित मुखिया राम बाबू यादव वकील यादव मकेश्वर सदा दिलीप सदा नंदन सदा मनोज सदा मगनू मुखिया सहित सैकड़ों जनताओ उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal