Breaking News

आइसा – आर वाई ए ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला ।  • सरकार पुनः परीक्षा की गारंटी करे , अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन। 

• आइसा – आर वाई ए ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला ।

 

• सरकार पुनः परीक्षा की गारंटी करे , अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन।

 

दरभंगा  बीपीएससी में हुए पेपर लीक के खिलाफ आइसा – आर वाई ए के राज्यव्यापी आह्वान पर कॉमरेड भोगेंद्र झा चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन की अध्यक्षता आर वाई ए नेत्री ओणम सिंह ने किया।

 

वही इस अवसर पर आर वाई ए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि जब पूरे देश और दुनिया में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा था तब बिहार में भाजपा – जदयू की डबल इंजन सरकार बिहार के छात्र नौजवानों पर लाठियां बरसा रही थी। ये स्टूडेंट्स पटना के गर्दनीबाग में BPSC की 70th CCE प्री परीक्षा में हुए पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। ठीक इसी दिन डबल इंजन सरकार की भ्रष्ट नीतियों ने पटना के पालीगंज के एक स्टूडेंट की जान ले ली। 25 साल का युवा सोनू कुमार, एक BPSC अभ्यर्थी था जो सत्ताजनित अवसाद का शिकार होकर आत्महत्या कर लिया। नितीश- मोदी की सरकार जो बिहार में सुशासन के बड़े बड़े दावे करती है, वो नाकामी और तानाशाही की सारी सीमाओं को पार करती जा रही है। आज बिहार में सरकार एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में समर्थ नहीं है। वहीं अपनी मांगों को लोकतांत्रिक ढंग से रखने वाले युवाओं को आये दिन बर्बर पुलिसिया दमन का शिकार बनाया जा रहा है। अभी इसी महीने BPSC की इसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज किया गया था।

श्री चौधरी ने कहा कि छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारी पर करवाई किया जाय।

 

वही आइसा नेता प्रिंस राज ने कहा कि बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं के गिरफ़्त में है। समय पर डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षक न होना, परीक्षा में धांधली, पैसे पर बिकती नौकरी और डिग्री बिहार में आम चलन बनता जा रहा है। नितीश कुमार की सरकार शिक्षा रोजगार या कोई भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा पाने में विफल साबित हुई है। सरकार इन माफियाओं पर लगाम लागाने और शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की बजाय युवाओं पर लाठियां चलवा रही है।

 

वहीं आर वाई ए नेत्री ओणम कुमारी ने कही कि आइसा – आर वाई ए छात्र- युवाओं के इस आंदोलन के साथ खड़ा है। हम बिहार सरकार की इस हिंसात्मक कार्रवाई का कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। बेहतर शिक्षा और पारदर्शी व्यवस्था हर नागरिक का अधिकार है और इसे सुनिश्चित कराना सरकार की जिम्मेदारी है। सोनू कुमार की आत्महत्या, बिहार की डबल इंजन सरकार पर धब्बा है। यह एक सांस्थानिक हत्त्या है। हम सोनू के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही सरकार से यह माँग करते हैं कि सोनू के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं आंदोलनरत छात्र युवाओं पर लाठी चलाने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए।

 

इस अवसर पर गजेंद्र नारायण शर्मा, केशरी कुमार यादव, वरुण कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, ओणम सिंह, मिथिलेश पासवान, अमरजीत पासवान, राजू कर्ण, सिद्धू कुमार चौधरी,

पप्पू खान, कलीम नड्डाफ, धनराज साह, ब्रह्मदेव यादव, प्रखण्ड सचिव दिलीप यादव, अध्यक्ष मोहम्मद नजर शाहिल, कॉपीलेश्वर यादव, पवन यादव, रामश्रृंगार यादव, मोहम्मद समीर, लक्ष्मण पासवान, कुर्बान नड्डाफ, फोगनी सदाय सहित कई लोग शामिल थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …