जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास ने जनता के दरबार में परिवादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं का निष्पादन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में 1:00 बजे अपराह्न से आए हुए परिवादियों की शिकायतों का निष्पादन करने हेतु हर संभव प्रयास करते हैं।
आज जनता के दरबार में 50 से अधिक मामलों की सुनवाई किया और कई मामलों का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया।
अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारी को स्पष्ट कहा कि शिकायतों को निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें।
आज के जनता दरबार में सर्वाधिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही अन्य मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से भी निर्देश दिए।
इस अवसर डीसीएलआर बिरौल, बेनीपुर, संबंधित अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal