Breaking News

नववर्ष-2025 के प्रथम दिन मां श्यामा मंदिर में दर्शन एवं पूजन को भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, आयोजकों के छूटे पसीने 

 

नववर्ष-2025 के प्रथम दिन मां श्यामा मंदिर में दर्शन एवं पूजन को भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, आयोजकों के छूटे पसीने

 

*सुबह से ही दिनभर भक्तों की भीड़- प्रबंधन में लग रहे मंदिर न्यास समिति के सदस्य, पुलिस प्रशासक एवं कार्यकर्ता*

 

*दरभंगा-नगर विधायक संजय सरावगी ने मंदिर में दर्शन- पूजन के उपरांत विधि- व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया*

नववर्ष-2025 के प्रथम दिन दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर में दर्शन एवं पूजन हेतु दूर-दूर से भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जिनके समुचित प्रबंधन में आयोजकों के पसीने छूटे। आज सुबह से ही दिन भर भक्तों की अत्यधिक भीड़ देखी गई, जिनको लाइन लगवाने तथा सुविधाजनक श्यामा माय के दर्शन एवं पूजन करवाने में मंदिर न्यास समिति के सदस्य, पुलिस प्रशासन के लोग तथा कार्यकर्ता संलग्न रहे। प्रभारी सचिव मधुबाला सिन्हा के नेतृत्व में मीडिया इंचार्ज डॉ आर एन चौरसिया, सचिन राम, सुशील कानोडिया, असीम शंभू, विपिन राय, डॉ सुमित कुमार मंडन, उज्ज्वल कुमार, प्रबंधक अमरजीत कुमार कारक, पूर्व प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय आदि ने मंदिर परिसर की व्यवस्था को सुचारू बनाने में संलग्न रहे। वहीं मां श्यामा मंदिर के न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान तथा पूर्व न्यासी प्रो रमेश झा, डॉ अशोक कुमार सिंह आदि ने मुख्य मंदिर पर प्रबंधन की कमान संभाली।

अप्रिय घटनाओं को न्यूनतम करने के उद्देश्य से वार्ड पार्षद नवीन कुमार सिन्हा सहित कई अन्य लोगों ने लगातार माइक से घोषणा करते रहे कि भक्तगण अपने सामानों की सुरक्षा में तत्पर रहते हुए चोरों, पोकेटमारों तथा ठगों आदि से अत्यधिक सावधान रहें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल मंदिर प्रबंधक को सूचित करें, ताकि समय पर सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन को देखकर दोषियों को पहचाना जा सके तथा आवश्यकता पड़ने पर थाना में कंप्लेंट भी दर्ज किया जा सके।

श्यामा मन्दिर न्यास समिति के संरक्षक सह दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने स्वयं मंदिर आकर मां श्यामा का दर्शन-पूजन करने के उपरांत मंदिर-प्रबंधन की ओर से तैयारियों एवं विधि-व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से बात कर विधि-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …