मारवाड़ी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
मारवाड़ी महाविद्यालय में पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. कुमारी कविता का विदाई समारोह तथा प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बिनोद बैठा का स्वागत समारोह का आयोजन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कुमारी कविता ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही प्रधानाचार्य डॉ.बिनोद बैठा ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों मे भी भाग लेने की बात कही कार्यक्रम में महाविद्यालय के बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह के समारोह होने चाहिए यह गुरु शिष्य स्नेह को दर्शाता है।मुख्य अतिथि डी.एम.सी.एच. के पूर्व अधीक्षक डॉ. सूरज नायक ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए छात्र छात्राओं और महाविद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवहर जिला के एस डी एम अनुराग कुमार रवि ने प्रेरक भाषण दिया तथा छात्रों को पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहने को कहा। कार्यक्रम का संचालन अनिश चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ.सुभाष कुमार सुमन, डॉ.सुनीता कुमारी,डॉ. विकास कुमार सिंह,डॉ.अनिरुद्धसिंह,डाॅ.गंगेश झा,डॉ. शक़ील अख्तर डॉ. गजेंद्र भारद्वाज,डाॅ.संजय कुमार,डॉ. प्रिया नंदन,डा.श्रवण कुमार,डॉ.जितेन्द्र कुमार डॉ.राजीवरंजन डॉ.बी.डी.मोची,डॉ. संजय दास डॉ.अभय कुमार पाठक,डॉ. श्यामानंद चौधरी,डाॅ.फारूख आजम,डॉ. रवि कुमार राम डॉ. निशा कुमारी,डॉ. पूजा यादव सहित व्यवस्थापक दिव्याश श्री,चंदन कुमार,शुभ्रा झा,सूरज कुमार,स्वाति और आदित्य,अनिल,नीलेश,फैजल,कल्पना आदि उपस्थित रहे।