Breaking News

हसनपुर विधानसभा में सरकारी डिग्री कॉलेज व लेरझा घाट से समैला सड़क को ग्रामीण कार्य से पथ निर्माण विभाग में भेजने के मुद्दे सांसद राजेश वर्मा के समक्ष मांग पत्र सौंपे :- त्रिभुवन कुमार

हसनपुर विधानसभा में सरकारी डिग्री कॉलेज व लेरझा घाट से समैला सड़क को ग्रामीण कार्य से पथ निर्माण विभाग में भेजने के मुद्दे सांसद राजेश वर्मा के समक्ष अरे समाजसेवी खुले मंच पर मांग पत्र समर्पित किए।

 

मीडिया को ऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा हसनपुर विधानसभा के दर्जनों मांग को लेकर खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा से मिले समाजसेवी त्रिभुवन कुमार सहित टिम वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा हसनपुर विधानसभा का सर्वगिन विकास और मूल समस्याओं के तमाम बिंदुओं पर विगत सालों से अनवरत आंदोलन प्रदर्शन संघर्ष कर रहे हैं। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सरकारी डिग्री कॉलेज आईटीआई कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज बड़ा खेल मैदान यह सभी मांग प्राथमिकता उपरोक्त समस्या पर अनवरत संघर्ष भी जारी है दरभंगा समस्तीपुर को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क 81 नंबर लेरझा घाट से समैंला को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में भिजवाने का मांग महत्वपूर्ण है शनिचरा घाट से तापमान पट्टी शनिचरा नदी में पुल,शनिचरा घाट से महिषोत तक सड़क शनिचरा घाट से बहोरवा तक नदी के किनारे मरीन ड्राइव सड़क फुहिया से वाटर बेज बांध खगड़िया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट तक लंबित निर्माणाधीन वॉटरवेज बंद स समय पूरा विधान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरपा और दरभंगा जिला के कु संस्थान पूर्वी अंतर्गत सुगराईन के मध्य कमला नदी पर पुल सड़क निर्माण जरूरी है निर्माण हेतु भूमि पर्याप्त है इस पुल का निर्माण होने से दरभंगा जिला कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चिमी प्रखंड क्षेत्र का एक बड़ा भूभाग और समस्तीपुर जिला के विथान हसनपुर प्रखंड क्षेत्र का एक बड़ा भूभाग सड़क मार्ग में आपस में जुड़ जाएगा जिससे दोनों विधानसभा के आंबामों को काफी सुलभ और सहूलियत मिलेगा वहीं छात्र नेता दिलखुश कुमार ने कहा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र और समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र दोनों सांसद एक ही पार्टी लोक जनशक्ति का है दोनों युवा है दोनों विधानसभा सटा हुआ है सक्रिय और सजग होकर के सांसद महोदय से समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुशेश्वरस्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर विधानसभा में डिग्री कॉलेज की मांग हम सभी पूरे टीम का जायज है इस पर ध्यान आकर्षित करते हुए खुलवाने का कृपा प्रदान किया जाए अन्यथा हम लोगों की आंदोलन प्रदर्शन संघर्ष जारी रहेगा सुशील कुमार रविंद्र कुमार सचिन कुमार विकास कुमार सहित सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …