दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा में EPS Electrical, Bangalore द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 7 विद्यार्थियों का हुआ चयन।

विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत संचालित दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में EPS Electrical, Bangalore कंपनी ने इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (सत्र 2021-25) के 7 छात्रों का चयन 2.4 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर किया।
EPS Electrical, Bangalore के प्रतिनिधियों ने संस्थान के शैक्षणिक वातावरण और विद्यार्थियों की क्षमता की सराहना की। कंपनी ने इस क्षेत्र से और अधिक प्रतिभाओं को अवसर देने का आश्वासन दिया।
संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट पदाधिकारी श्री मो० अलिमुल्लाह अनवर और सहायक पदाधिकारी श्री प्रफुल चंद्र ने जानकारी दी कि चयनित छात्र/छात्राओं में हर्ष राज, राहुल कुमार, रजनीश कुमार, पल्लवी राज, शिवानी प्रिया, अमित रंजनऔर अस्मित कुमार शामिल हैं।
संस्थान के प्राचार्य प्रो० डॉ० संदीप तिवारी ने चयनित छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस उपलब्धि को संस्थान और छात्रों की मेहनत का परिणाम बताते हुए संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal