Breaking News

जल जीवन हरियाली के तहत पौधों रोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन  

जल जीवन हरियाली के तहत पौधों रोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दरभंगा बंगलागढ़ वार्ड नंबर 7 दुर्गा मोबाइल के सामने राज किला के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन वही इस कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के वृक्ष लगाए गए। वही वृक्षारोपण कर रहे लोगों ने कहा कि हर एक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए वहीं लोगों ने कहा कि यह अभियान मानव जीवन को सुरक्षित रखने वाली एक ऐसी व्यापक और बहुआयामी सोच पर आधारित है। वृक्षारोपण के साथ-साथ लोगों को तालाब पोखर नदी जैसी जगहो की भी साफ – सफाई करनी चाहिए जल जीवन हरियाली अभियान को आम जनता के बीच भी लाकर यह प्रक्रिया हर जगह चलानी चाहिए वृक्षारोपण के जरिए प्रदूषण कम करने की गतिविधि तेज होगी। जल जीवन हरियाली अभियान प्राकृतिक व मानव जाति के लिए है महत्वपूर्ण वही इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज के लोगो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही पौधा रोपण के दौरान महिला पुरुष युवा व छोटे-छोटे बच्चे भी अपने हाथों से पौधे लगाते हुए नजर आए वही वृक्षारोपण कार्यक्रम में अभिषेक अग्रवाल • दुर्गानंद दास • त्रिलोक बिहारी शरण • रीमा अग्रवाल • सुनीता देवी •दुष्यंत कुमार • विनोद कंस्कार • अपूर्व अग्रवाल • मयंक अग्रवाल • गौतम अग्रवाल • भारत भूषण अग्रवाल • श्याम शंकर प्रसाद • श्रवण कुमार कंस्कार • लाल बाबू शर्मा • बबलू कंस्कार • गौतम कुमार • सौरभ कुमार • सहित कई सामाजिक लोग मौजूद थे।

Check Also

पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

🔊 Listen to this पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ विकसित …