मारवाड़ी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र शिक्षक डॉ देवेन्द्र प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन।
मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. देवेंद्र प्रसाद का आकस्मिक निधन 20 जनवरी 2025 को हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा 21 जनवरी 2025 को संपन्न किया गया। उनकी स्मृति में महाविद्यालय में आज शोक सभा बुलाई गई जिसमें महाविद्यालय के डॉ अरविंद झा, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ सुभाष कुमार सुमन, डॉ विकास सिंह, डॉ मो शकील अख़्तर, गंगेश कुमार झा, डॉ बी डी मोची, डॉ राजीव रंजन, डॉ अमरेन्द्र कुमार झा आदि शिक्षक एवं आनंद शंकर, राम पुकार, सीताराम सहनी, ओम प्रकाश, आनंद कुमार आदि शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉ विनोद बैठा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने अर्थशास्त्र विभाग में 20 जनवरी 1971 को व्याख्याता के पद पर अपना योगदान दिया और 34 वर्षों की सराहनीय सेवा के उपरांत 31 मार्च 2005 को सेवानिवृत्त हुए। वे एक लोकप्रिय शिक्षक, महान चिंतक और समर्पित समाजसेवी थे। उनके गहन ज्ञान और स्नेहपूर्ण व्यक्तित्व के कारण महाविद्यालय के सभी सदस्य उन्हें स्नेहपूर्वक “भाई जी” कहकर पुकारते थे। मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार को इस कठिन समय में सांत्वना प्रेषित करता है।
महाविद्यालय के बर्सर डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने बताया कि डॉ. प्रसाद अपने परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके निधन से महाविद्यालय परिवार और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।