Breaking News

11 साल से केंद संख्या 111 की सेविका उमा देवी की मनमानी का अंत केंद्र को मिला अपना भवन

11 साल से केंद संख्या 111 की सेविका उमा देवी की मनमानी का अंत केंद्र को मिला अपना भवन आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का भविष्य निर्माण प्रारंभ

मीडिया को ऑर्डिनेटर सुमित कुमार राय प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्चार अवैधता घूसखोर कर्मी व मनमानी कर रहे अधिकारीयो के खिलाफ एक्शन में है। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कि है हमारे चिंगड़ी सिमराहा पंचायत वार्ड संख्या 10 अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र सांख्य 111 का भवन 11 साल से बना हुआ था लेकिन सेविका उमा देवी मनमानी से अपने निजी घर पर संचालित कर सरकार से भाड़ा के रूप में अवैध वसुली करने का काम करती थी जिसकी जानकारी हमे मिला उस आलोक में संबधी सीडीपीओ से शिकायत दर्ज किए।उस आलोक में सीडीपीओ साहब त्वरित अग्रेत्तर करवाई हेतु पत्र जारी किए। उसके बावजूद भी उमा देवी की मनमानी छत्तीशे आसमान पर थी तो पुन वरीय अधिकारियों के एक्शन पर आईसीडीएस कुशेश्वरस्थान स्थान एक्शन मोड में आए। मेरे और चिंगड़ी सिमराहा पंचायत की सुपर वाइजर रिंकू देवी की निगरानी में 11 साल बाद आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 111 का सरकारी भवन में पढ़ाई कार्य प्रारंभ करवाए। वही सुपर वाइजर रिंकू देवी ने कही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के अथक प्रयास सक्रियता सजगता और तात्पर्यता के वजह से आंगनबाड़ी भवन में केंद्र संचालित हो सका सेविका काफी नौटंकी ओर तरह तरह का बहाना बना रही थी लेकिन हमने भी साफ कर दिया अगर आज मूल केंद्र पर संचालित नहीं करती तो प्रशासनिक कार्यवाई एवं वेतन पर रोक लगना भी तय थी वही आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी में अनियमितता की जानकारी मिलते रहता है। जिस पर मेरे तरफ से भी कई आरटीआई लगा हुआ है जिसका सफल उद्भेदन जल्द आप सभी तक प्रसारित करेंगे। वही समाजसेवी दिलखुश कुमार ने कु स्थान सीडीपीओ से मांग किया कि केंद संख्या 111 की सेविका उमा देवी आंगनबाड़ी का अपना भवन रहने के बावजूद भी 11 साल से अपने रूम की सरकारी भड़ा वसूली किया है उस पर अग्रेत्तर करवाई करते हुए सरकार से अवैध वसूले राशि को रिकोभर करने हेतु पत्र निर्गत कर करवाई करना सुनिश्चित किया जाय अन्यथा वरीय अधिकारियों के अपील में हमारे टीम जाएगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …