मारवाड़ी महाविद्यालय में छात्रा विनोद कक्ष का सौंदर्यीकरण हुआ पूरा, डॉ. कृष्णा सिंह को बनाया गया इंचार्ज

मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा के आदेशानुसार दर्शनशास्त्र की अतिथि व्याख्याता डॉ. कृष्णा सिंह ने छात्रा विनोद कक्ष के इंचार्ज का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा, प्रधान लिपिक श्री विजय कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी श्री आनंद शंकर, डॉ. अरविंद झा, डॉ. अमरेंद्र झा, डॉ. शकील अख्तर, डॉ. श्यामानंद चौधरी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा ने डॉ. कृष्णा सिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में छात्रा विनोद कक्ष एक सुसज्जित और सुसंगठित शैक्षणिक केंद्र बनेगा। उन्होंने आशा जताई कि छात्राओं को इससे बेहतर शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों का अवसर मिलेगा।
डॉ. कृष्णा सिंह ने इस नई जिम्मेदारी को लेकर आभार व्यक्त किया और कहा कि वह छात्रा विनोद कक्ष को एक समृद्ध अकादमिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने का हरसंभव प्रयास करेंगी। उनका लक्ष्य छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक प्रेरणादायक वातावरण तैयार करना है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal