Breaking News

दरभंगा छात्र सेना के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत राय ने पुनः मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अनेकों तरह की समस्याओं के निदान के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी एग्जाम कंट्रोलर सत्यनारायण रॉय को सौंपा ज्ञापन।

दरभंगा छात्र सेना के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत राय ने पुनः मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अनेकों तरह की समस्याओं के निदान के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी एग्जाम कंट्रोलर सत्यनारायण रॉय को सौंपा ज्ञापन:-
प्रशांत

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क अजित कुमार सिंह

राय ने कहा की विगत कई महीनों से छात्र सेना की ओर से लगभग 15 ज्ञापन सौंपने के बावजूद भी अभी तक कन्या उत्थान योजना छात्रवृत्ति के समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है तरह-तरह के दिलासा देकर मिथिला यूनिवर्सिटी के छात्राओं को भ्रमित करने की कोशिश किया जा रहा है।
वहीं पर मौजूद दरभंगा छात्र सेना के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया ने कहा मिथिला यूनिवर्सिटी अभी तक स्कूटनी के डिग्री वन और डिग्री तू का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया है जबकि 2 दिन पूर्व एग्जाम कंट्रोलर ने आश्वासन दिया था कि 2 दिन के अंदर रिजल्ट प्रकाशित कर देंगे।
सीएम साइंस छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा की बिहार बोर्ड के 12वीं के परीक्षा होने कारण मिथिला यूनिवर्सिटी के अधिकांश कॉलेज बंद है इसी दरमियां डिग्री वन और डिग्री टू के एग्जामिनेशन फॉर्म भरा रहा है जिसमे कई तरह की समस्याएं उभर कर सामने रहा है । इन समस्याओं के निदान के लिए सभी छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग आना पड़ता है।
सीएम साइंस छात्रसंघ महासचिव दीपांशु कुमार ने कहा डिग्री 1 डिग्री टू में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए सभी कॉलेज में व्यवस्था किया जाए ताकि छात्र छात्राओं को कठिनाई का सामना नही करना पड़े।
विश्वविद्यालय छात्र सेना उपाध्यक्ष अनुज कांत ने कहा जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो छात्र सेना उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन के पास होगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …