Breaking News

• रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन • मेले में 836 युवाओं ने कराया निबंधन   

 

• रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

• मेले में 836 युवाओं ने कराया निबंधन

दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी,जिससे पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत-गान और राष्ट्रगान के साथ हुई।

विधायक बेनीपुर  विनय कुमार चौधरी, और जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किये।

रोजगार मेले का आयोजन हुआ,जिसमें युवाओं की भागीदारी उत्साह जनक रही।

विधायक ने संबोधन में जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं सशक्त हो रही हैं,बल्कि सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल को निखारने और उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बहेड़ी प्रखंड में संचालित दीदी अधिकार केंद्र का भी उद्घाटन किया गया,जो महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल होगी।

जिला परियोजना प्रबंधक ने इस आयोजन को जीविका दीदियों की मेहनत और संकल्प का परिणाम बताया और कहा कि उन्होंने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर लाकर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए हैं।

 

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अपने साथियों को भी इसके बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जुड़ने का अवसर मिल सके।

बहेड़ी बीपीएम ने जीविका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है,बल्कि युवाओं के लिए भी नई संभावनाएं खुली हैं।

संचार प्रबंधक ने रोजगार मेले को एक प्रभावी पहल बताते हुए कहा कि यह न केवल युवाओं को नौकरी दिलाने का माध्यम है,बल्कि इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने में भी मदद करता है।  रोजगार प्रबंधक ने बताया कि इस मेले में कुल 836 युवाओं ने निबंधन कराया,जिनमें से 328 को सीधी भर्ती के लिए चयनित किया गया,जबकि 146 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इसके अलावा,70 युवाओं ने स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए आवेदन दिया।

• इस आयोजन में कुल 14 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए,जहां युवाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी दी गई।

मौके पर जीविका जिला कार्यालय से नरेश कुमार,कुमार उत्तम,आशीष कुमार,ब्रजेश कुमार,वहीं बहेड़ी जीविका प्रखंड कार्यालय से क्षेत्रीय समन्वयक राजेश कुमार,राहुल कुमार सामुदायिक समन्यवयक बिलटू पासवान, सहित सैकड़ों जीविका दीदीयां मौजूद थी ।

 

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …