Breaking News

वरीय पुलिस अधीक्षक ने मब्बी थाना अध्यक्ष को निलंबित करते हुए किया लाइन हाजिर 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने मब्बी थाना अध्यक्ष को निलंबित करते हुए किया लाइन हाजिर

दरभंगा ssp ने कहा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बताते चले कि दरभंगा के ssp ने मब्बी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन थाना अध्यक्ष द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण हुआ है। दरअसल 08 फ़रवरी 2025 को भोला कुमार राम पिता जगदेव राम सिमरा थाना मब्बी जिला दरभंगा का रहने वाला जो की नाका नंबर दो कॉफी शॉप दुकान में काम करता था। 8 फरवरी 2025 को काम के लिए निकला लेकिन घर वापस नहीं लौट पाया। वही घर वालों ने काफी खोजबीन किया खोजबीन के क्रम में पता नहीं चलने पर दिनांक 10 फ़रवरी 2025 को मब्बी थाना में आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया गया. वही दिनांक 26 फरवरी 2025 को बेंता थाना द्वारा रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले एक व्यक्ति को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जिसकी पहचान भोला कुमार राम के परिवार वालों के द्वारा की गई इलाज के क्रम में भोला कुमार राम की मृत्यु हो गई। थाना अध्यक्ष मब्बी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान नहीं किया गया। वहीं दीपक कुमार थाना अध्यक्ष मब्बी को उक्त घटना में बरती गई लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …