रोज पब्लिक स्कूल ने नाले को किया अतिक्रमण , अतिक्रमण के कारण बाधित हुआ जल निकासी, प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग : – अभिषेक कुमार झा

दरभंगा: शहर में जलजमाव की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है, जिसका प्रमुख कारण जल निकासी की अव्यवस्था और अतिक्रमण है। इनकम टैक्स चौराहा से पूरब की ओर जाने वाले नाले को अतिक्रमण कर संकुचित कर दिया गया है, जिससे वर्षा जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है। खासकर, इनकम टैक्स चौराहा से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित रोज पब्लिक स्कूल द्वारा इस नाले को अवरुद्ध कर दिया गया है।
शहर के प्रमुख जल निकायों—हराही दिग्घी, गंगासागर आदि—के सौंदर्यीकरण की योजना प्रस्तावित है, लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था बाधित होने से यह प्रयास अधूरा रह सकता है। विदित हो कि बिहार सरकार के आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप 2015-2030 के तहत जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रावधान है। इसके तहत सार्वजनिक जल संरचनाओं को संरक्षित करने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए।
स्थानीय नागरिक अभिषेक कुमार झा ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर मांग की है कि अतिक्रमित नाले का सीमांकन कर इसे पुनः सुचारू रूप से बहाल किया जाए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि रोज पब्लिक स्कूल द्वारा किए गए अतिक्रमण की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि शहर को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal