• 08 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारी पूर्ण,19 बेंचों का गठन
दरभंगा, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 मार्च 2025 को व्यवहार न्यायालय,दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल में 10ः00 पूर्वाह्न से शुभारंभ होगा। वहां पर आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक संचालन हेतु बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव रंजन देव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु 19 बेंच गठित ।
व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में कुल 13 बेंच,व्यवहार न्यायालय,बेनीपुर में 02 बेंच एवं व्यवहार न्यायालय,बिरौल में 04 बेंच का गठन किया गया है,जो निम्न प्रकार हैं :-
*व्यवहार न्यायालय, दरभंगा* बेंच नम्बर – 01 में रवि शंकर कुमार, विशेष न्यायाधीश उत्पाद – II, दरभंगा एवं समरेंद्र कुमार मंडल, वकील के साथ कार्यालय लिपिक ललन कुमार मिश्रा, मोबाइल नम्बर – 6200424475
बेंच नम्बर – 02 में श्रीराम झा, विशिष्ट विशेष न्यायाधीश उत्पाद न्यायालय – II, दरभंगा एवं धर्मेंद्र लाल कर्ण, वकील के साथ कार्यालय लिपिक राहुल गुप्ता मोबाईल नम्बर – 9304305259, बेंच नम्बर – 03 में उपेन्द्र कुमार, अपर जिला न्यायाधीश – VII, दरभंगा एवं आशुतोष कुमार झा, वकील के साथ पीठ लिपिक मो शाहिद इस्लाम, मोबाईल नम्बर – 9102665144, बेंच नम्बर – 04 में नागेश प्रताप सिंह, अपर जिला न्यायाधीश – XI, दरभंगा एवं हीरा नन्द मिश्रा, वकील के साथ पीठ लिपिक दिवाकर कुमार, मोबाईल नम्बर – 8210642510 ,बेंच नम्बर – 05 में जुनेद आलम, मुख्य न्यायाधीशI, दरभंगा एवं डॉ कंचन चन्द्र सरस्वती, वकील के साथ पीठ लिपिक रघुनाथ झा, मोबाईल नम्बर – 9472801985, बेंच नम्बर – 06 में करुणानिधि प्रसाद आर्य, सब जज-V-सह-ए.सी.जे.एम, दरभंगा एवं सुनील कुमार पाठक वकील के साथ कार्यालय लिपिक राम रतन प्रसाद मोबाईल नम्बर – 9431889460, बेंच नम्बर – 07 में अभिषेक आनन्द, सब जज-VI-सह-ए.सी.जे.एम-VI, दरभंगा एवं रंजीत कुमार राम, वकील के साथ पीठ लिपिक संजीव रंजन, मोबाईल नम्बर – 7903897963,बेंच नम्बर – 08 में चंद्र बोस कुमार सिंह, सब जज-VII-सह-ए.सी.जे.एम-VII, दरभंगा एवं युगल किशोर मिश्रा के साथ पीठ लिपिक उज्जवल कुमार, मोबाईल नम्बर – 8226882525, बेंच नम्बर – 09 में आरती कुमारी, एसीजेएम सब जज दरभंगा एवं रेखा कुमारी, वकील के साथ कार्यालय लिपिक संजय कुमार साहू, मोबाईल नम्बर – 9973569089, बेंच नम्बर – 10 में कुमारी कनिका यादव, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं निर्मला कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक मो फकरे आलम, मोबाईल नम्बर – 6200532247,
बेंच नम्बर – 11 में मोहानी कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं कुमारी सपना, वकील के साथ पीठ लिपिक नवल सिंह, मोबाईल नम्बर – 9955214664,बेंच नम्बर – 12 में प्रिया कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं राखी कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक कलीमुद्दीन शमशी, मोबाईल नम्बर – 9304253547, बेंच नम्बर – 13 में राघव, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं दिलीप कुमार मिश्रा कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक श्री दीपक कुमार, मोबाईल नम्बर – 9135384210 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
इसके साथ ही व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में गठित बेंच नम्बर – 01 में ऋषि गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश – II, बेनीपुर एवं राम कुमार झा, वकील के साथ लिपिक संजय कुमार, मोबाईल नम्बर – 9507809801,बेंच नम्बर – 02 में संगीता रानी, ए.सी.जे.एम-सह-सब जज-I, बेनीपुर एवं अमोल कुमार झा, वकील के साथ लिपिक अमित कुमार वर्मा, मोबाईल नम्बर – 7004788259 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
• व्यवहार न्यायालय, बिरौल में गठित बेंच नम्बर – 01 नरेश महतो, ए.सी.जे.एम.-I, बिरौल एवं राकेश कुमार झा, वकील के साथ पीठ लिपिक रंजीत कुमार, मोबाईल नम्बर – 9771235360 को, बेंच नम्बर – 02 में प्रियांशू राज, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बिरौल एवं पुरुषोत्तम कुमार झा, वकील के साथ पीठ लिपिक उमेश मिश्रा, मोबाईल नम्बर – 8877342048 को,बेंच नम्बर – 03 में पप्पू कुमार पंडित, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बिरौल एवं रमेश कुमार शाहू, वकील के साथ पीठ लिपिक विष्णु देव पाण्डेय, मोबाईल नम्बर – 9262730460 को तथा बेंच नम्बर – 04 में राकेश कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1St क्लास, बिरौल एवं सुधा रानी, वकील के साथ पीठ लिपिक राम अभय शर्मा, मोबाईल नम्बर – 7991173450 को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी, वकील के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
• उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
• राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई किया जायेगा। जिनमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।