Breaking News

• जीविका द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलेभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन • डीपीएम ऋचा गार्गी ने कई प्रखंडों के कार्यक्रम में लिया हिस्सा ।   

जीविका द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलेभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन

डीपीएम ऋचा गार्गी ने कई प्रखंडों के कार्यक्रम में लिया हिस्सा ।

नए बिहार की यही पुकार, सशक्त महिलाएँ, खुशहाल परिवार, दीदी के संग चले बिहार, प्रगति की राह अब नहीं दुश्वार जैसे नारों से गूंज उठा दरभंगा।

जिला परियोजना प्रबंधक डा० ऋचा गार्गी के नेतृत्व में महिला दिवस के शुभअवसर पर शनिवार को कुल सभी 18 प्रखंडों के 69 संकुल संघों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उनके चेहरे पर बहुत हर्ष और उत्साह रहा। डीपीएम डा० ऋचा गार्गी ने कहा महिला दिवस का यह भव्य आयोजन न केवल महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि समाज में उनकी बढ़ती भूमिका को भी मजबूती देने वाला साबित हुआ। जीविका दीदियों की मुस्कान और उनके आत्मनिर्भर बनने का संकल्प, इस महिला दिवस को वास्तव में सार्थक बना गया।

डीपीएम डा० ऋचा गार्गी ने जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें घरेलू हिंसा, बाल लिंगानुपात और बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर संकुल स्तरीय संघों के साथ साथ ग्राम संगठनों स्तर पर भी जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम मेहंदी, रंगोली, विचार-विमर्श, वाद-विवाद, संगोष्ठी वहीं रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर जैसी खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया। गाँव की गलियों में जीविका दीदीयां जब जागरूकता संदेशों के साथ निकला, तो पूरा वातावरण “जीविका दीदी के बढ़ते कदम, बिहार बने विकास का संगम!” “नए बिहार की यही पुकार, सशक्त महिलाएँ, खुशहाल परिवार!” “जीविका दीदी की यही पहचान, मेहनत, हौसला और स्वाभिमान!” “दीदी के संग चले बिहार, प्रगति की राह अब नहीं दुश्वार!” जैसे महिला सशक्तीकरण के नारों से गूंज उठा। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दीदियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक संवर्ग के पाँच सदस्यों को संकुल स्तरीय संघ द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम संगठनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सामाजिक विकास प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर एनआरएलएम दिशानिर्देशों के तहत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर ‘जेंडेर फोरम’ का गठन भी किया जाना है, सभी ग्राम संगठन एवं संकुल संघों पर नई चेतना कार्ड भी लगाया गया।

कार्यक्रम के समापन पर आगामी तीन दिनों तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना और महिलाओं से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं पर विशेष चर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी संकुल स्तरीय संघों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विषयगत प्रबंधक सह प्रखंड मेंटर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, संकुल संघ नोडल और अन्य संबंधित कर्मी भी मौजूद रहें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …