कु स्थान पूर्वी होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

कु स्थान पूर्वी प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन समारोह में अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भाई अमन भूषण हजारी अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती सर अहम भूमिका निर्वहन कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु अंचलाधिकारी भाई गोपाल कुमार थाना अध्यक्ष भाई राकेश कुमार सिंह। जिला परिषद पति राम शंकर शर्मा पूर्व मुखिया भाई आलोक कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष भाई छेदी राय सरपंच संघ सह सरपंच दास जी समितिगण सभी राजनीति पार्टी अध्यक्ष एवं एवं कार्यकर्ताओं कु स्थान विधानसभा क्षेत्र के क्रांतिकारी युवा साथियों अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों मुल्क व कु स्थान विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को अपने लेखन एवं वक्तम के माध्यम से आवाज बुलंद कर रहे पत्रकार शिवजी राय अमित कुमार प्रशांत कुमार सहित पत्रकार बंधुओ उपस्थित थे। सभी एक साथ हर्षौल्लास एवं एकता आखंडात के साथ अबीर गुलाल एवं मिठाई खाकर होली मानते हुए एकता समानता अखंडता का संदेश देते हुए संपूर्ण बिहार दरभंगा खासकर कु स्थान विधानसभा वासियों को होली की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक जिज्ञासु एवं अंचलाधिकारी गोपाल कुमार जीथाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह जी को बहुत बहुत धन्यवाद और अनुमंडल पदाधिकारी महोदय उमेश भारती सर को आभार
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal