विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया छत्रपति शिवाजी महाराज का 395 वां जन्मदिन बड़ा धूमधाम से राजीव प्रकाश मधुकर
छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर शिवाजी नगर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति पर भगवा पाग और माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से जन्म उत्सव विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नें मनाया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला दरभंगा के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रिंकू झा और सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में शिवाजी महाराज जी का 395 जन्मोत्सव मनाया गया वही इस मौके पर अतिथि के रूप में संघ के शिशु कल के स्वयंसेवा के एवं पूर्णकालिक पीतांबर उपस्थित हुए वहीं अतिथियों के द्वारा शिवाजी नगर में स्थित शिवाजी महाराज के मूर्ति पर भगवा पाग चढाकर माल्या अर्पण कर पुषप अर्पित किया गया। वह इस मौके पर दर्जनों की संख्या में सनातनी युवा उपस्थित होकर दीप प्रजनन कर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया छत्रपति शिवाजी महाराज की जय घोष से गूंज उठा शिवाजी नगर वह इस मौके पर संघ के स्वयंसेवा के पीतांबर जी ने कहा देशवासियों को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 जन्म उत्सव की हार्दिक बधाई संघ शिवाजी महाराज को शत-शत नमन आज छत्रपति शिवाजी महाराज जिस प्रकार से हिंदुओं के लिए लड़े कई भी धर्मियों को भारत से मार कर भगाएं और अपना स्वराज हासिल किए भगवा को लहराने का काम किया बही इस मौके पर सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज, जिन्हें शिवाजी भोसले के नाम से भी जाना जाता है, एक महान मराठा योद्धा, रणनीतिकार और शासक थे, जिनका जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। शिवाजी ने मराठा साम्राज्य की स्थापना की और मुगल साम्राज्य के खिलाफ पश्चिमी घाटों में युद्ध लड़े.
उन्होंने गुरिल्ला युद्ध और नौसेना रणनीतियों में महारत हासिल की.
शिवाजी ने राजस्व संग्रह, न्यायिक प्रणाली और सामाजिक सुधार किए. महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में स्थित औरंगज़ेब का मकबरा एक विभाजनकारी प्रतीक है और यह सांप्रदायिक कलह को बढ़ावा देता है इसलिए इसे हटाना अति आवश्यक है औरंगजेब ने अपने घर वाले और रिश्तेदारों को छल से मारा और छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ बुरा व्यवहार किया वीर संभाजी को भी मार डाला और लोगों से वह जजिया कर वसूल किया इस ऐतिहासिक तत्वों के आधार पर ऐसे व्यक्ति का सम्मान अनुचित है महाराष्ट्र सरकार अभिलंब इस विवादित और कलंकित कब्र को हटाए वरना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल महाराष्ट्र में जिस दिन कार सेवा करेगी उस दिन भारत के हर एक कोना से बजरंग दल के कार्यकर्ता लाखों लाखा की संख्या में कार सेवा में अपना सहभागिता देंगे साथ में देश में एक देश एक संविधान हो धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार के संवैधानिक कानून नहीं चलेगी एक देश एक कानून बनाया जाए मुस्लिम बफ बोर्ड को बंद करें भारत सरकार
वॉइस मौके पर भी सिंधु परिषद के जिला मंत्री रिंकू झा जी ने कहा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी और उनकी व्याख्या को आज की युवा को धारण करना चाहिए
वॉइस मौके पर स्थित जिला मिलन केंद्र प्रमुख कुणाल कुमार वार्ड विश्व के संयोजक राजेश उर्फ बम बम जी शिवाजी नगर के युवा कार्यकर्ता विकास कुमार साहनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्यवस्था प्रमुख सत्यनारायण साहनी जी प्रमोद शाह जी सौरभ सुमन जी चंद्रभूषण की श्याम कुमार विक्रम साहनी शत्रुघ्न साहनी मुन्ना महा सेठ जी अजीत महतो जी राजा सहनी अमर सहनी उपस्थित हुए