दरभंगा डीईओ डिपीओ कु स्थान बीईओ के विरुद्ध जिलाधिकारी ओर एसपीजीआरओ में केश दर्ज

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं दरभंगा डीपीओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का लापरवाही एवं शिथिलता और आरोपियों को संरक्षण के विरुद्ध दरभंगा जिला अधिकारी और डीएसपीजीआरओ के अदालत में केश दर्ज किए है। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा
मध्य विद्यालय चिंगड़ी का रिपोर्ट विगत महापूर्व के उपरांत भी जिला शिक्षा पदाधिकारी डीपीओ के द्वारा वर्तमान प्रधानाचार्य ललन प्रसाद ए व आरोपी पूर्व प्रधानाचार्य फूल कुमारी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। विगत 1 साल से मध्य विद्यालय चिग़ड़ी में गबन और स्कूल निर्माण सहित विभिन्न विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी के कार्यालय से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तक चक्कर लगाने के उपरांत भी न्याय नहीं मिल सका। लगातार पूर्व प्रधानाचार्य फूल कुमारी एवं उनके पति मध्य विद्यालय झाझरा का वर्तमान प्रधानाचार्य मिथिलेश प्रसाद निराला पैसा के दम पर तमाम फाइल को दबाने का कोशिश के वजह से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से किसी भी प्रकार का न जांच किया जा रहा है नं दोषी वर्तमान प्रधानाचार्य ललन प्रसाद व पूर्व प्रधानाचार्य फूल कुमारी के ऊपर कारवाई किया जा रहा है जबकि पूर्व प्रधानाचार्य फूल कुमारी और मिथिलेश प्रसाद निराला खुद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईबीएम दंडाधिकारी पर जानलेवा हमले सहित कई संगीन मामले में अभियुक्त है। मध्य विद्यालय चिंगड़ी का संरक्षण कर्ता वर्तमान प्रधानाचार्य ललन प्रसाद व आरोपी ग़वनकर्ता पूर्व प्रधानाचार्य फूल कुमारी के विरुद्ध जांच करवा कर प्रशासनिक और विभागीय कार्रवाई का गुहार लगाए एवं न्याय देने विनती किए। वही जिलाधिकारी राजीव रोशन सर ने कहा जल्द उपरोक्त दोषी के विरुद्ध करवाई किया जाएगा एवं मामला को जिला लोक शिकायत सहित जांच कमिटी को भेजने का निर्देश दिए है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal