• श्रम दिवस पर ‘महिला संवाद’: आत्मनिर्भरता, रोजगार और समानता की गूंज
• महिलाओं ने रखी स्थानीय रोजगार, मासिक आय और बालिकाओं की शिक्षा की मांग
• खेती और पशुपालन करने वाली महिलाओं ने तकनीकी प्रशिक्षण, ऋण सीमा और ब्याज दरों पर सुझाव दिए

महिला दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला के 14 वें दिन और अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर दरभंगा जिले के सभी प्रखंडों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई प्रखंडों में यह भी देखने को मिला कि ग्रामीण पुरुषों ने भी इन आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे कार्यक्रम और अधिक समावेशी और प्रभावशाली बन गया।
कार्यक्रम स्थल पर चलंत स्क्रीन से लैस वाहनों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित वीडियो प्रस्तुत किए गए। जैसे ही स्क्रीन पर योजनाओं से जुड़ी जानकारियाँ प्रसारित होने लगीं, देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वीडियो के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, उपलब्ध सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उनमें जागरूकता और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी इस अवसर पर पढ़ा गया, जिसे सुनकर महिलाओं में जोश और भरोसा का माहौल बना।
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि महिलाओं ने अपनी समस्याओं, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को खुलकर सामने रखा। उन्होंने मुख्य रूप से रोजगार, स्वरोजगार और पलायन जैसी समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बताया। महिलाओं ने इस बात पर बल दिया कि यदि स्थानीय स्तर पर उन्हें काम उपलब्ध हो जाए, तो न उन्हें और न ही उनके परिजनों को रोज़गार की तलाश में परदेश जाना पड़ेगा। उन्होंने इस बात की मांग की कि ऐसी योजनाएँ लागू की जाएँ जो उन्हें हर महीने एक निश्चित आमदनी दें, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। इसके साथ ही उन्होंने बालिकाओं के लिए शिक्षा की सुविधाएं सुलभ और सशक्त बनाने पर भी जोर दिया, जिससे समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता को समाप्त किया जा सके और महिलाएं पराश्रित जीवन जीने को विवश न हों।
मनीगाछी प्रखंड की ललिया देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे और उनके परिवारजन परदेश जाकर काम नहीं करना चाहते। लेकिन रोजगार के अभाव में उन्हें यह कदम उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर कोई व्यवस्था हो जाए, भले ही आमदनी थोड़ी कम हो, लेकिन अपने घर और राज्य में रहकर काम करना कहीं अधिक सुकूनदायक और सुरक्षित होगा।
कई ग्राम संगठनों की ओर से भी यह मांग सामने आई कि बंद पड़ी चीनी मिलों और अशोक पेपर मिल जैसे पुराने औद्योगिक संस्थानों को पुनः चालू किया जाए। इसके साथ ही क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना की भी आवश्यकता महसूस की गई ताकि युवाओं और महिलाओं को यहीं पर रोजगार मिल सके। खेती और पशुपालन से जुड़ी महिलाओं ने यह मांग रखी कि उन्हें आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए जिससे वे अपने कार्य को और कुशलतापूर्वक कर सकें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार ऋण की सीमा को बढ़ाए और ब्याज दरों में कटौती करे, जिससे वे आवश्यक संसाधनों की खरीद कर अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से संचालित कर सकें।
इन कार्यक्रमों के दौरान यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि आज की महिलाएं सिर्फ घर-गृहस्थी तक सीमित नहीं रहना चाहतीं। वे अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आर्थिक विकास की प्रक्रिया में भागीदारी निभाना चाहती हैं। उनका उद्देश्य केवल अपने परिवार को सहारा देना नहीं है, बल्कि वे पूरे समाज को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं।
केवटी प्रखंड की चाँदनी देवी ने बताया कि अब महिलाएं स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर रही हैं। वे दकियानूसी सोच को पीछे छोड़कर शिक्षा, हुनर और रोजगार की ओर तेजी से अग्रसर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से जो बदलाव आया है, उसने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त किया है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाई है।
महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया कि महिलाएं अपने सपनों को आकार देने के साथ-साथ अपने गाँव, प्रखंड और जिले के समग्र विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। यह कार्यक्रम उन्हें अपने अनुभवों और इच्छाओं को खुले मंच पर साझा करने का अवसर देता है और वे इन बातों को प्रशासन और सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में सक्षम हो रही हैं। इस संवाद ने न केवल उन्हें जागरूक बनाया है, बल्कि उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी सहभागी बना दिया है। यह परिवर्तन उन्हें आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा रहा है। महिला संवाद अब केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का माध्यम बन चुका है, जिसकी मिसाल हर गाँव की महिलाएं खुद बन रही हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal