Breaking News

बेनीपुर से सैकड़ों छात्र-नौजवान मार्च में होंगे शामिल सीएए के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की मांग को लेकर

 

सीएए के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की माँग पर विधानसभा मार्च 25 को-यंग इंडिया कोआर्डिनेशन कमिटी।

बेनीपुर से सैकड़ों छात्र-नौजवान मार्च में होंगे शामिल

सीएए के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की मांग को लेकर

दरभंगा news 24Live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

25 फरवरी 2020 को भाकपा(माले) द्वारा आयोजित विधानसभा मार्च में शामिल होने की तैयारी को लेकर यंग इंडिया नेशनल कोआर्डिनेशन कमिटी(यूनाइटेड मिथिला) के बैनर तले छात्र-युवाओ की बैठक बहेड़ा में हुई।बैठक की अध्यक्षता गुल्लू ने किया संबोधित करते हुए यंग इंडिया नेशनल कोआर्डिनेशन कमिटी के प्रमुख छात्र संगठन आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि देश की सरकार जीस नागरिक के वोट से आज सत्ता का सुख ले रही है उसी नागरिक को आज नागरिकता साबित करने के लिए कानून बना दी है।जिसका विरोध देश स्तर पर हो रहा है और उसी करी में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास करने के लिए बिहार विधानसभा के समझ प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे हजारो के संख्या में छात्र-नौजवान शामिल होंगे।उन्होंने बेनीपुर के छात्र-युवाओ को भी मार्च में शामिल होने की अपील की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सैकड़ो की संख्या में छात्र-युवा 25 को विधानसभा मार्च में शामिल होंगे।उनकी तैयारी में विभिन्न गांव-कसबो में बैठक कर 20 को कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया।बैठक में सन्नो,नेमत,चमन रशूल,आसिफ खान,वसीम अकरम, अरमान,जावेद,मिंटू,लालू,फैयाज़, कौनैन,रंजीत,शुशील,सुरेंद्र,ठक्को, नसीम,विक्रम झा,अकरम,रकते,मजजो अंसारी,भाकपा(माले) प्रखंड सचिव राजेन्द्र दास, सूर्य नारायण यादव,रविन्द्र झा सहित दर्जनों छात्र-युवा शामिल थे।

आसिफ खान
यंग इंडिया नेशनल कोआर्डिनेशन कमिटी(यूनाइटेड मिथिला)बेनीपुर

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …