• जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य का किया निरीक्षण

दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया गया।
बताया गया कि प्रत्येक चुनाव से पहले संबंधित निर्माता के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी की देख रेख में चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम और वीवीपीएटी की जांच और परीक्षण किया जाता है।
• उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के आगामी आम चुनाव में ईवीएम और वीवीपीएटी के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच 02 मई 2025 से 22 मई 2025 तक बी०वी०पैट वेयरहाउस,बहादुरपुर में निर्धारित है।
• एफएलसी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत के चुनाव आयोग के स्तर पर की गई है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal