Breaking News

जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर 07 मई 2025 को संध्या 7 बजे से 7:10 बजे तक होने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के विषय में मीडिया को अवगत कराया।

जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर 07 मई 2025 को संध्या 7 बजे से 7:10 बजे तक होने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के विषय में मीडिया को अवगत कराया। इस मॉक ड्रिल के दौरान शाम 6 बजकर 58 मिनट पर पटना शहर के 80 मुख्य स्थानों पर 2 मिनट तक सायरन बजेगा। उसके बाद सभी प्रकार की लाईट बंद कर 10 मिनट का ब्लैक आउट होगा। 7:10 बजे दोबारा सायरन बजने पर मॉक ड्रिल समाप्त होगी। यदि अपरिहार्य परिस्थिति में लाइट जलाना हो तो खिड़की बंद रखें एवं मोटा पर्दा लगाएँ। सड़क पर गाड़ियों को भी इस दौरान रुककर लाइट ऑफ करना है। केवल आकस्मिक सेवा इस दौरान कार्यरत रहेगी।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों में नागरिकों की सतर्कता एवं सहयोग से किसी भी क्षति को न्यूनतम करना है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *