Breaking News

दरभंगा सी एम कॉलेज में योगदान मेरी सुखद अनुभूति–डॉ अब्दुल

डॉ अब्दुल उर्दू भाषा के आधुनिक तकनीकी विशेषज्ञ–डॉ मुश्ताक
सी एम कॉलेज में योगदान मेरी सुखद अनुभूति–डॉ अब्दुल

जेएनयू

दरभंगा news24Live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

से उर्दू में स्नातकोत्तर एवं पीएच डी उपाधि प्राप्त डॉ अब्दुल हई ने आज सी एम कॉलेज,दरभंगा में उर्दू के सहायक प्राध्यापक के रूप में प्रधानाचार्य के समक्ष योगदान किया। ज्ञातव्य है कि गया निवासी डॉ अब्दुल भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय उर्दू भाषा परिषद् में गत 8 वर्षों से कार्यरत थे।वहां से प्रकाशित 3 मासिक पत्रिकाओं- उर्दू दुनिया,बच्चों की दुनिया तथा खवातीन दुनिया तथा त्रैमासिक फिक्र व तहक्कि पत्रिका के संपादक थे। इन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर की पढ़ाई अलागप्पा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से की है। प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने योगदान कराते हुए कहा कि डॉ अब्दुल उर्दू भाषा के आधुनिक तकनीकी के विशेषज्ञ हैं। इनके योगदान से उर्दू के छात्रों तथा उर्दू विभाग के साथ-साथ सी एम कॉलेज को भी काफी लाभ होगा।
डॉ अब्दुल ने कहा कि सी एम कॉलेज में योगदान मेरे लिए सुखद अनुभूति है। मैं पूरे तन व मन से छात्रहित तथा कॉलेजहित के लिए काम करूंगा। इस अवसर पर प्रो विश्वनाथ झा,डा अवनि रंजन सिंह,डा जिया हैदर,डा एकता श्रीवास्तव,डा आर एन चौरसिया,डा मो असदुल्ला, प्रो एहतेशामुद्दीन, बीएचयू के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो आफताब अहमद आफाकी, विपिन कुमार सिंह तथा बिंदेश्वर यादव आदि उपस्थित होकर डा अब्दुल को मुबारकबाद दी।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …