दिल्ली चुनाव परिणाम आज अहले सुबह से बिहार मे भी लोग टेलिविज़न और मोबाइल से चिपकने को मजबूर सभी जगहों पर लोग रुझान कि लेते हुए नजर आए पल पल की। जानकारी सिंहवाङा के बहुआरा मे लोग चुनावी परिणाम का अपडेट लेते हुए नजर आ रहें हैं दस बजे के बाद तक के रुझानों मे आप 53 और बीजेपी 17 पर कांग्रेस 0 पर लगातार आगे पीछे का फासला चल रहा है सबके बीच कांग्रेस काफी पीछे छूटती हुई दिखाई दे रही है यह कांग्रेस के लिए चिंताओं का विषय है दिल्ली मे आखिर हुआ क्या जो कांग्रेस पीछे छूटती नजर आ रही है या जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है दिल्ली मे यह भी पूरा अपडेट आने के बाद साफ हो जाएगा फिलहाल दरभंगा मे भी कई जगहों पर लोग पल पल चुनावी अपडेट लेते हुए नजर आ रहें हैं।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal