बिहार।पटना।
मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों की 18 फरवरी को होगी पटना में बैठक

बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों की बैठक 18 फरवरी 2020 दिन मंगलवार को पटना स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में दिन के 12:00 बजे सुनिश्चित किया गया है। जिसमें बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के प्रभारी सचिव राकेश कुमार झा द्वारा बिहार के सभी स्वयंसेवकों से निवेदन किया गया है कि उक्त तिथि पर भारी संख्या में बैठक में भाग ले एवं अपने अपने कार्य व आगे की रणनीति पर चर्चा में अपनी सहभागिता दर्शाए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal