Breaking News

• DARBHANGA वार्ड नंबर 8 शुभंकरपुर में जल संकट की गंभीर समस्या, मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने नगर निगम को सौंपा आवेदन  • 10 दिनों में मांग पूरी न हुई तो होगा विशाल जन आंदोलन ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

वार्ड नंबर 8 शुभंकरपुर में जल संकट की गंभीर समस्या, मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने नगर निगम को सौंपा आवेदन;

 

10 दिनों में मांग पूरी न हुई तो होगा विशाल जन आंदोलन

दरभंगा  मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) के नेता प्रतीक सत्संगी ने दरभंगा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 8, शुभंकरपुर में व्याप्त गंभीर जल संकट को लेकर सोमवार को नगर निगम को एक आवेदन सौंपा। इस आवेदन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट किया, जिससे वार्ड के निवासियों को भीषण गर्मी में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।आवेदन सौंपने के बाद प्रतीक सत्संगी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “वार्ड नंबर 8, शुभंकरपुर में जल संकट ने स्थानीय लोगों के लिए जीवन यापन को अत्यंत कठिन बना दिया है। इस भीषण गर्मी में पानी की कमी के कारण निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को वार्ड पार्षद के समक्ष उठाया, लेकिन पार्षद ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस समस्या का समाधान उनके स्तर से संभव नहीं है।”सत्संगी ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने अगले 10 दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन इस मुद्दे को लेकर एक विशाल जन आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा, “हम प्रशासन को इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त समय दे रहे हैं। यदि हमारी मांगें अनसुनी रहीं, तो एमएसयू जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेगा और इस अन्याय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगा।”मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि वार्ड नंबर 8 के निवासियों को इस जल संकट से निजात मिल सके। संगठन ने स्थानीय लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की अपील की है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *