महिला संवाद कार्यक्रम समापन की ओर अग्रसर

दरभंगा जिले में 18 अप्रैल से आरंभ हुआ बिहार सरकार का महिला संवाद कार्यक्रम अब अपने समापन की ओर अग्रसर है।
इस अभियान ने न केवल महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी,बल्कि उन्हें अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं खुलकर रखने का एक सशक्त मंच भी प्रदान किया।
अब तक समाज के पारंपरिक दायरे में सिमटी महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से सशक्तिकरण की राह पर कदम रखती दिखी।
उन्होंने अपनी कहानियां साझा करते हुए बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए।
उन्होंने अन्य महिलाओं को भी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
संवाद में बालिकाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही,बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर जानकारी दी और प्रत्येक पंचायत में आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना की मांग रखी।
छात्राओं ने छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखने के अनुभव साझा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा,सामाजिक भेदभाव,शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की कमी,ऋण प्रक्रिया की जटिलता और बेरोजगारी जैसी समस्याएं खुलकर सामने रखीं।
साथ ही उन्होंने समाधान के ठोस सुझाव भी दिए,यह मंच महिलाओं में आत्मविश्वास,नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना को मजबूती देने में सफल रहा।
कार्यक्रम में पुरुषों की भी भागीदारी रही,उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आधुनिक कृषि, खाद-बीज की उपलब्धता, कोल्ड स्टोरेज, पशुपालन सहित बुनियादी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
साथ ही राशन कार्ड, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धता के लिए सरकार का आभार जताते हुए स्वच्छता एवं आजीविका क्षेत्र में रोजगार सृजन की मांग की।
कौशल विकास केंद्र की स्थापना और सड़क मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
महिलाओं और छात्राओं से प्राप्त सुझावों एवं मांगों को डिजिटल माध्यम से एप्प पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों तक भेजे जाने की प्रक्रिया भी कार्यक्रम के साथ समानांतर रूप से संचालित की गई।
कार्यक्रम का समापन सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव के विरुद्ध शपथ के साथ हुआ।
प्रतिभागियों ने जीविकोपार्जन की दिशा में कार्य करते हुए अपने परिवार व समाज को सशक्त बनाने तथा आदर्श ग्राम की स्थापना का संकल्प लिया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal