Breaking News

दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री/समीक्षा समिति की बैठक हुई।

 

डी.एल.सी.सी.की हुई बैठक

 

दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री/समीक्षा समिति की बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि वार्षिक शाख योजना में जिन बैंकों को लक्ष्य दिया गया है , उसके अनुरूप कार्य करें। पिछले लक्ष्य से 20% बढ़ाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया ।इसलिए अंतिम तिमाही में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। सरकारी योजना को शत-प्रतिशत उपलब्ध उपलब्धि प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि में सभी सुपात्र को आच्छादित करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ.गोपाल जी ठाकुर ने जनहित में अपने कई सुझाव दिए तथा केंद्र प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं में उदासीनता के लिए कई विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

सांसद  ने जिले में किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन स्थिति,वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले में स्टार्टअप योजना के लाभार्थी की सूची, मुद्रा लोन की अद्यतन स्थिति पीएम स्ट्रीट योजना की स्थिति,जिला गव्य विकास योजना से लाभ लेने वालों की अद्यतन स्थिति, जनधन योजना की स्थिति, जिले के किरतपुर, गौड़ा बौराम,कुशेश्वरस्थान सहित अन्य प्रखंडों के सुदूर क्षेत्रों में बैंक खोलने के लिए सर्वे करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने सुरक्षा जीवन योजना,जीवन ज्योति योजना में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि की 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को इस योजन से जोड़ने के लिए गांव स्तर पर अभियान चलाए तथा जिले में 23 हजार से अधिक नीलामपत्र वाद को मानवीय आधार पर निपटारा करने का निर्देश दिया।

सांसद  ने ग्रामीण सुरक्षा प्रशिक्षण अभियान में एक हजार पचास के लक्ष्य में एक हजार सात लोगों की लक्ष्य को पूरा किए जाने पर संतोष प्रकट करते सम्बंधित अधिकारियों के कार्यों की सराहना की।

सांसद  ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों तथा बैंकिंग अधिकारियों को ईमानदारी से कर्तव्यनिष्ठा से जनसेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त  स्वप्निल एलडीएम विकास कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी , बैंक के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *