• मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण प्रारूप सूची का किया गया प्रकाशन
दरभंगा भारत निर्वाचन आयोग, नईदिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार द्वारा जिले के सभी 10 (दस) विधान सभा क्षेत्रों यथा – 78-कुशेश्वरस्थान (अनु.ज), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण के पश्चात् मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची आम निर्वाचकों/राजनीतिक दलों को देखने (अवलोकन) एवं दावा/आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रकाशित किया गया है।
डी.ई.ओ. कुमार ने कहा कि प्रकाशित प्रारूप सूची का अवलोकन कर यदि किन्हीं को प्रारूप सूची के विरूद्ध कोई आपत्ति/सुझाव देना हो, तो वे लिखित रूप से अपना आपत्ति/सुझाव कार्यालय अवधि में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में 06 जुलाई 2025 तक दे सकते है।
• उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आपत्ति/सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal