जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार NSUI में कायम है दिग्भ्रमित करना बंद करे जाप
किसी

कार्यक्रम के दौरान आये जिला अतिथिगृही में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव से दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार बिरौल से आये साथी के साथ शिष्टाचार मुलाकात किये ओर उनके फेसबुक पर लगाये गए स्टेटमेंट का निंदा करते हुए जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा बिरौल में सीए एनआरसी एनपीआर के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन में उपस्थित होने को लेकर विरोल से आए हुए साथियों और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के आयोजकों और अभिभावकों के साथ त्रिभुवन कुमार आमंत्रित देने गये थे न कि जन अधिकार पार्टी में ज्वाइन करने आदरणीय पप्पू यादव जी की आईडी पर लगाया गया स्टेटमेंट गलत है मुझे लगता है पप्पू यादव जी का पर्सनल असिस्टेंट उनके दायरे से बाहर है बिना सोचे समझे इस तरह से स्टेटमेंट देने का मैं घोर निंदा करता हूं और मैं कांग्रेस पार्टी में हूं और कांग्रेस पार्टी में ही रहूंगा पार्टी में जॉइन जैसे से स्टेटमेंट आईडी पर लगा कर युवाओं को दिग्भ्रमित करने का काम किया गया है ।ऐसे में छात्र नौजवानों का राष्ट्रिय अध्यक्ष जी से विश्वास खत्म हो जाएगा व्यक्तिगत मुलाकात को पार्टी में ज्वाइन करने का मुलाकात कहना किसी तरह से सही नहीं है फेसबुक आईडी पर लगाया गया को स्टेटमेंट को चेंज कर देना चाहिए नहीं तो कोई युवक उनसे व्यक्तिगत मिलने भी नहीं जाएंगे विश्वासघात के डर से वही मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा पप्पू यादव जी अपने पर्सनल असिस्टेंट को अपने ही दायरे में रहने के लिए कहें अन्यथा खुद फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम को हैंडल करें वहीं जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी में बहुत कुछ सिखाया जाता है जिसमें हमारे जिला में आए पप्पू यादव जी को शिष्टाचार मुलाकात के तौर पर बुके माला से स्वागत किया गया है इसका मतलब यह नहीं कि जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार या कोई कांग्रेस पार्टी का नेता जाप में ज्वाइन कर लिया उनका स्टेटमेंट निराधार है इसका स्टेटमेंट का दरभंगा NSUI घोर निंदा करती है। मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने कहा पप्पू यादव जी ने खुद कहे हम माला नही पहनते हैं ओर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार को ही पहना दिया है और उनके पार्टी के कुछ चुटपुटिया नेता ID पर लगाकर खुश हो रहे हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal