एंजेल हाई स्कूल में एक एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार सिंह
जिला खेल संघ सचिव दरभंगा के साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति और प्रत्येक बच्चों के अभिभावक मौजूद हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव का झंडोत्तोलन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सबीहा खानम ने मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया इसके उपरांत गेम की शुरुआत हुई जिसमें वर्ग नर्सरी के म्यूजिकल चेयर में तृतीय मोहम्मद फैजान हुसैन, द्वितीय उत्कर्ष कुमार, प्रथम आतूफा असद वर्ग एलकेजी में बोल रेस में थर्ड हंसराज, सेकंड गुलफान और फर्स्ट नाजरीन नेहा हासिल किया। यूकेजी में बकेट विद फोर लेग रेस तृतीय मोहम्मद फुरकान द्वितीय मोहम्मद आरजू और प्रथम स्पर्श कुमार ने हासिल किया स्टैंडर्ड वन में तृतीय मोहम्मद मुस्ताक द्वितीय अमराजी और प्रथम मोहम्मद अहमद अंसारी ने हासिल किया। क्लास टू में तिथियां नजमी हुसैन द्वितीय अभिनव कुमार और प्रथम साद काजमी ने हासिल किया। क्लास 3 में तृतीय सुहाना खातून द्वितीय आसिफ अली और प्रथम फैज अहमद ने हासिल किया वर्ग 4 में थर्ड प्रेम कुमार सेकंड वैष्णवी कुमारी और प्रथम जेनब रजा हुए। वर्ग 5 में तृतीय सुफियान द्वितीय शाहिद खान और प्रथम कैसी जफर ने हासिल किया । वर्ग सिक्स मैं मोहम्मदपुर ए बालम द्वितीय आलोक कुमार और प्रथम शादाब अली वर्ग सेवन में मोहम्मद शारिक तृतीय शेखर कुमार ठाकुर द्वितीय और प्रथम मोहम्मद फरहान हुए इस वर्ग में का रेस था स्कूल और लेमन रेस वर्ग 1 में बैलेंस इन गेम था जिसने तृतीय माही कुमारी द्वितीय मोहम्मद इमरान और प्रथम सागर कुमार ठाकुर हुए। वर्ग नाइंथ में बैलेंस गेम था जिसमेंतृतीय शादियां हलीमा तृतीय सादिया हलीमा द्वितीय अभिषेक कुमार ठाकुर और प्रथम खुशी कुमारी हुई।