• 27 अगस्त तक छठी कक्षा के लिए तथा 20 अगस्त तक ग्यारहवीं कक्षा के लिए पंजीयन…
दरभंगा – बेहतरीन पढाई, आवास, उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम एवं अनुशासन की अच्छी व्यवस्था को देखते लोगों का झुकाव जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर बढ़ा है।
प्राचार्य विजय कुमार झा ने बताया कि आमजनों के आग्रह पर नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठी और ग्यारहवी में नामांकन के लिए पंजीयन की तारीख एकबार और बढ़ा दिया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार झा ने बताया कि देशभर में अनेक गाँव बाढ़ से घिरा गया है, बच्चे स्कूल तक नही पहुंच पा रहे हैं। नवोदय कर्मी भी वहाँ तक नही पहुंच पा रहे हैं। इस क्रम में अभिभावकों के आग्रह पर नवोदय विद्यालय समिति नोएडा ने कक्षा छठी के लिए पंजीयन की तारीख 27 अगस्त और ग्यारहवीं के लिए 20 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
श्री कुमार ने यह भी बताया कि दरभंगा नवोदय में साइंस और मैथ्स में बच्चों की रूची और रूझान बढाने के उद्देश्य से ओपन लैब की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि अटल टिकरिंग ,रोबोटिक एवं कृत्रिम बुद्धिमता लैब की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। जिससे दरभंगा के बच्चों को यत्र-तत्र भटकना न पडे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal