• पब्लिक वेलफेयर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाजार दरभंगा प्रांगण में डीएमसीएच के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया ध्वजारोहण।
• स्कूल प्रांगण में तिरंगा काे सलामी देते डॉक्टर नीरज कुमार सिंह , प्राचार्य समेत सभी छात्र छात्राए एवं अभिभावक।

• 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डॉक्टर नीरज सिंह ने पब्लिक वेलफेअर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाजार दरभंगा में झंडारोहण कर समस्त शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
• इस अवसर पर डॉक्टर नीरज कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अमूल्य स्वतंत्रता हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, अतुलनीय संघर्ष और अनन्य बलिदान का परिणाम है. स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि परम कर्तव्य और जिम्मेदारी भी है, जिसे पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा ईमानदारी के साथ निभाना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है।
• इस अवसर पर प्राचार्य दीपक कुमार सिंह ने कहा कि मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों को भी याद करता हूं. जो भी याद अज्ञात वीर सैनिक है मैं उन सबको याद करता हूं. उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीरों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र निर्माण के संकल्प से जोड़ता है।
• मौके पर प्राचार्य दीपक कुमार सिंह, शिक्षिका राखी कुमारी, अनिता , समीना खातून , सबा प्रवीण, सुधा कुमारी, प्रशांत कुमार, परमेश्वर कुमार ,अमन कुमार रीतेश कुमार के साथ छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal